-300 करोड़ की लागत से बनेगी जिला अस्पताल की इमारत
-132 केवी जीएसएस की स्थापना से मिलेगी निर्बाध बिजली
-जिला मुख्यालय पर बनेगा महिला पुलिस थाना
बालोतरा। पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी के अथक प्रयासों से बजट 2024-25 में विधानसभा क्षेत्र पचपदरा को कई सौगाते मिली।
बुधवार को उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट 2024-24 की घोषणाओं में विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के विकास को लेकर महत्वपुर्ण घोषणाएं की। उन्होने विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में ऊर्जा क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपुर्ति सुनिश्चित करने के लिए पचपदरा एवं बोरावास में 132 केवी जीएसएस की घोषणा की। बजट घोषणा में पचपदरा रिफाईनरी से निकलने वाले डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट उद्योगों के लिए राजस्थान पेट्रो जॉन बनाना प्रस्तावित है। राज्य के मंदिरों के जीर्णोद्वार व धार्मिक निर्माण कार्यो के तहत रणछोड़राय खेड़ तीर्थ स्थल को शामिल किया गया है। 300 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल का भवन निर्माण कार्य किया जायेगा। बजट में बालोतरा जिले को नवीन महिला पुलिस थाने की सौगात मिली। साथ ही अनार प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जायेगा।
विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के विकास को नये आयाम देने वाले बजट घोषणा पर पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने राज्य सरकार का धन्यवाद किया। साथ ही बजट को विकसित भारत विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने वाला बताया।


