दूदूर: जल संसाधन मंत्री का दूदू दौरा, छापरवाड़ा बांध का किया निरीक्षण- छापरवाड़ा बांध के सुदृढ़ीकरण के लिए तैयार होगी विस्तृत रिपोर्ट, रबी फसल सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पहुंचेगा पानी – जल संसाधन मंत्री

ram

जयपुर। जल संसाधन विभाग मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत गुरुवार को दूदू दौरे पर रहे। उन्होंने क्षेत्र के छापरवाड़ा बांध का निरीक्षण किया। श्री रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बांध से जुड़ी नहरों की मरम्मत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। साथ ही, नहरों का संचालन समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्र में सतत् निगरानी रखें ताकि किसानों का उनके हक का पानी समयबद्ध मिल सके। श्री रावत ने कहा कि विभाग आगामी रबी फसल (सिंचाई वर्ष 2025-26) में किसानों तक नहरों के जरिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभागीय उच्चाधिकारी बांध और नहरों के सुदृढ़ीकरण कार्यों पर सतत् निगरानी कर रहे हैं। श्री रावत ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर विकास कार्यों की जानकारी ली। जल संसाधन मंत्री ने बताया कि दूदू क्षेत्र में 40 करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई प्रबंधन और एनीकट मरम्मत के विभिन्न कार्य प्रगतिरत हैं। इनसे भी क्षेत्र में सिंचाई तंत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को छापरवाड़ा बांध के सुदृढ़ीकरण के लिए सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मानसून राज्य में अच्छी बारिश से प्रदेश के बांध ओवरफ्लो हुए है। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध रहेगा। अधिशाषी अभियंता ने छापरवाड़ा बांध के कैचमेंट और कमांड एरिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापरवाड़ा बांध एक वृहद बांध है, जिसकी कुल भराव क्षमता 17 फीट (1236 एमसीएफटी) है। इसका कमांड एरिया 11741 हैक्टेयर है। छापरवाड़ा बांध 2 वर्षों से लगातार ओवरफ्लो हो रहा है। इस बांध की चार मुख्य नहरें हैं, जिनसे दूदू, मौजमाबाद, फागी और मालपुरा तहसील के 52 गांवों के काश्तकारों की लगभग 60 हजार बीघा भूमि की सिंचाई होती है। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री रमाशंकर शर्मा, अधिशाषी अभियंता श्री अनिल थालोड, सहायक अभियंता श्री शंकर लाल रोज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *