नशा मुक्त गंगानगर अभियान के तहत नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित

ram

गंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में जिले में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत गुड शेफ़र्ड पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। नशा मुक्त गंगानगर अभियान का उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करना है। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विक्रम ज्याणी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि जीवन एक खूबसूरत सफर है, जिसमें अवसर हैं। उड़ान है और ऊँचाइयाँ छूने की आज़ादी है लेकिन अगर कहीं एक गलत मोड़ ले लिया, तो यही जीवन गुमराह हो सकता है। नशा वहीं गलत मोड़ है, जो इंसान को उसकी मंज़िल से बहुत दूर ले जाता है। उन्होंने नशे के जाल को एक धीमा जहर बताते हुए कहा कि ये हमारे सपनों, सेहत, शिक्षा और संबंधों को भीतर से तोड़ देता है। ज्याणी ने आधुनिक नशे के नए रूप जैसे मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और इंटरनेट की लत पर गहराई से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण करने के लिए प्रेरित किया और समझाया कि कैसे छोटी-छोटी आदतें भी धीरे-धीरे जीवन की दिशा तय कर देती हैं।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने एक साथ नशा मुक्ति संकल्प लिया और ऑनलाइन नशा मुक्ति शपथ पत्र भी डाउनलोड किया। आयोजन में स्कूल के प्रधानाचार्य अमोलदीप कौर, सचिन भाटिया, समस्त शिक्षकगण, शिक्षा विभाग से तेजप्रताप सिंह, प्रवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *