उदयपुर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को जिला कलक्टर के निर्देशन में जिले के समस्त स्कूल एवं कॉलेज सहित विभागीय छात्रावासों के बालक-बालिकाओं को नशे के विरूद्ध शपथ दिलायी गयी।
रीको इंडस्ट्रियल एरिया कलड़वास स्थित टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने मुख्य कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर सभी को संबोधित किया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। जिला के कार्यक्रम में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के जोधपुर रीजन के सहायक निदेशक नितिन चौबे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की प्रतिनिधि सुश्री उप्रज्ञा, संस्थान के डायरेक्टर आर.सी.व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर, विभागीय सेवा संस्थान के नरपत सिंह व अन्य पदाधिकारी एवं कॉलेज के लगभग 650 उपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक भटनागर ने कार्यक्रम के उद्देष्यों एवं जिले की स्थिति पर प्रकाश डाला, श्री चौबे ने ड्रग्स के दुष्प्रभावों, युवा पीढ़ी की संलिप्तता एवं कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान करते हुए लघु फिल्म के द्वारा नषे से दूर रहने का आह्वान किया। श्री व्यास ने सरकार के प्रयासों के अनुरूप संस्थान स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और अभियान में हर संभव सहयोग देने का आष्वासन दिया गया। कार्यक्रम में मंत्रालय प्रतिनिधि सुश्री उप्रज्ञा ने द्वारा एनएमबीएम की गतिविधियों एवं अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिलाई शपथ के बाद सभी ने संस्थान परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी ने किया। आभार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हर्षित पंचोली ने जताया।
नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमः केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
ram