टोंक। यूनानी कॉलेज टोंक में आयोजित फॉर्माेकोविजिलेंस के राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर से पधारे अतिथियों ने फर्माकोबिजलेस के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक तौर पर चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ. फसीउर रहमान ड्रग इंस्पेक्टर गवर्नमेंट ऑफ़ एनसीटी दिल्ली ने कहा कि फार्माकोविजिलेंस दवाओं की सुरक्षा की निगरानी करने और जोखिम को कम करने तथा दवाओं के लाभ को बढ़ाने के लिए कार्रवाई करने की प्रक्रिया और विज्ञान है। सभी चिकित्साकर्मी एवं आमजन को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए उन्हें भ्रामक विज्ञापनों से बचते हुए उनकी रिपोर्टिंग करनी चाहिए। मीडिया प्रभारी डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि सेमिनार में डॉ. आहसनत आमिर डॉ. हिना जफर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
उप प्राचार्य डॉ. नाजिया ने अतिथियों का जताया आभार
कार्यक्रम में यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना की पूर्व प्रभारी एवं उप प्राचार्य डॉ. नाजिया शमशाद एवं डॉ. एमन सिद्दीकी ने प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, बग्गी खाना चिकित्सालय के समस्त कार्मिकों एवं आमजन का आभार जताया। मीडिया प्रभारी सरफराज ने बताया कि कार्यक्रम मे डॉ. आसिफ, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. सैयद अब्दुल मुजीब, डॉ. शाहिद अली खान, डॉ. खालिद अली खान, डॉ. राशिद अली खान, डॉ. हिना जफर, डॉ. फातिमा अंजुम, डॉ. सुमबुल एवं बग्गी खाना चिकित्सालय के समस्त कार्मिकों ने भाग लिया।

भ्रामक विज्ञापनों की रिपोर्टिंग के लिए डॉ. आहसनत आमिर सम्मानित
ram