रिबॉन्डिंग के लाखों खर्च को बर्बाद न करें, इन 3 गलतियों से बचें, चमक रहेगी बरकरार

ram

नई दिल्ली। बालों को घुंघराले, सिल्की, चमकदार और वेवी से स्ट्रेट बनाने के लिए महिलाएं रिबॉन्डिंग का सहारा लेती हैं। रिबॉन्डिंग करवाने के बाद बाल काफी सुंदर और परफेक्ट दिखते हैं। रिबॉन्डिंग ट्रीटमेंट कराने में काफी खर्च होता है। यही कारण है कि महिलाएं चाहती हैं कि रिबॉन्डिंग के बाद उनके लंबे समय तक उनकी चमक बनी रहे और लंबे समय तक स्ट्रेट बने रहे। क्योंकि अगर आप रिबॉन्डिंग के बाद बालों की सही तरह से केयर न की जाए, तो आपके बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं। वहीं, अगर आप रिबॉन्डिंग के बाद बालों की चमक और स्ट्रेटनेस बरकरार रखना चाहती हैं, साथ ही यह भी चाहती हैं कि वे हेल्दी रहें, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप रिबॉन्डिंग के बाद बालों को स्मूथ और हेल्दी रखने के लिए फॉलो कर सकती हैं।

सही शैम्पू और कंडीशनर
बालों को लंबे समय तक स्ट्रेट रहें, इसके लिए आपको सही शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

इस्तेमाल करें हेयर सीरम
हेयर को फ्रिजी होने से बचाने के लिए आपको सप्ताह में 2 दिन हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर सीरम बालों को फ्रिजी होने के साथ ही बाहरी नुकसान से भी बचाता है।

गुनगुने पानी से धोएं बाल
रिबॉन्डिंग के बाद बाल हेल्दी रहें और इनमें रूखेपन की समस्या न हो। इसके लिए आप गुनगुने पानी से हेयर वॉश करें। बालों को धोने के दौरान इनको जोर से रगड़ने से बचना चाहिए।

रिबॉन्डिंग के पहले न करें ये काम
बता दें कि रिबॉन्डिंग के बाद पहले के तीन दिन तक आपको हेयर वॉश नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर आप हेयर वॉश करते हैं, तो रिबॉन्डिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स का असर कम हो जाएगा। वहीं बाल धोने से आपके बाल बेजान और रूखे नजर आते हैं। इन तीन दिन तक बालों को क्लिप या रबर बैंड नहीं बांधना चाहिए। बालों को बांधने से क्रीज पड़ सकती है और स्ट्रेस किए बाल काफी खराब हो सकते हैं। रिबॉन्डिंग के बाद आपको सिर्फ बालों को धोना या बांधनी नहीं है बल्कि इसको पसीने से भी बचाना जरूरी है। अगर इसमें पसीना आता है, तो बालों के ड्राई होने की समस्या पैदा हो सकती है। इन टिप्स को फॉलो करने से आप रिबॉन्डिंग बालों की स्ट्रेटनेस, चमक और हेल्थ को बरकरार रख सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *