डीसीएम एवं शिवम सोया की ओर से राजकीय छात्रावासों में गद्दे व कम्बल भेंट

ram

कोटा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी की पहल पर आवासित छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिए डीसीएम राम लिमिटेड कोटा एवं षिवम सोया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर के अतंर्गत कम्बल व गद्दे उपलब्ध करवाये गये हैं।
संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया ने बताया कि डीसीएम राम की ओर से प्रदान किए गए 375 गद्दे राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास पीपल्दा, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास रामगंजमण्डी, राजकीय महाविद्यालय स्तरीय अनु0 जनजाति कन्या छात्रावास छावनी कोटा, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास छावनी, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास नांता एवं राजकीय देवनारायण महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास विनोबा भावे नगर में आवासरत छात्राओं के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाये गये हैं।
इसी प्रकार षिवम सोया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान किए गए एक हजार कम्बलों से जिले में विभागीय छात्रावासों में आवासरत छात्र-छात्राओं को सर्दी से राहत मिल सकेगी।
इस अवसर पर डीसीएम राम लिमिटेड से कार्यकारी निदेषक विनू मेहता, अतिरिक्त महाप्रबन्धक रविन्द्र सेंगर एवं षिवम सोया प्राईवेट लिमिटेड से प्रबन्ध निदेषक षिवम गोयल डॉ. मुकेष कुमार गोयल एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *