सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ शेखावाटी अंचल में समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रामगढ़ शेखावाटी निवासी मुम्बई प्रवासी उधोगपति स्व.बजरंग लाल वर्मा (सैनी) की धर्मपत्नी श्रीमती गिन्नी देवी सैनी ने अपने पुत्रों पृथ्वीराज,सम्पत कुमार, महावीर प्रसाद ओमप्रकाश सैनी की सलाह पर स्व. बजरंग लाल वर्मा सैनी की स्मृति में लक्षमनगढ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि स्व. बजरंग लाल सैनी ने अपने जीवन काल में समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे तथा समाज के लिए बनने वाले भवन, स्कूल, गौशाला, श्मशान, छात्रावास आदि के निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान में हमेशा आगे रहते थे । उन्होंने बताया कि उसी परम्परा को उनके पुत्र सहित पूरा परिवार निभा रहा है। उन्होंने छात्रावास के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान पर आभार व्यक्त किया है।
छात्रावास निर्माण के लिए अढ़ाई लाख रुपए किये भेंट
ram