विश्व पर्यावरण दिवस पर किया श्रमदान

ram

चित्तौड़गढ़। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यशाला में क्षेत्रीय अधिकारी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, चित्तौडगढ़ दीपक तंवर द्वारा जिले की समस्त औद्योगिक इकाईयों को एक जुटकर कर 1 घंटे का श्रमदान करवा कर 20 टन से अधिक सॉलिड कचरा संग्रहित किया।

समस्त औद्योगिक इकाईयों के 10-10 कर्मचारी व अधिकारी एकत्रित होकर प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक चित्तौडगढ़ किले के परिसर पर फैले हुए सॉलिड वेस्ट पर कूच कर गए तथा देखते ही देखते मात्र 01 घंटे में ही समस्त सॉलिड वेस्ट पर फतह प्राप्त की। इसी दौरान क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा राज्य मण्डल का झण्डा फहराया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त औद्योगिक इकाईयों द्वारा श्रमदान किया गया।

सफाई अभियान में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, चित्तौडगढ़ की टीम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष राज, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सूर्या प्रताप मीणा, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता दिपेश कुमार मेघवाल, अंकुश सेहरा, अर्चना धाकड एवं अन्य नगर परिषद्, चितौडगढ़ से सतीश कुमार, सहायक अभियंता व अन्य व भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग, चितौडगढ़ से पी.सी.शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *