श्रीगंगानगगर। नहरबंदी के दौरान आमजन को सुलभ पेयजल आपूर्ति हो एवं घर-घर समुचित जल पहुंचे, इसके लिए सभी उपभोक्ता घरेलू पानी का दुरूपयोग नहीं करें एवं पेयजल की बचत करें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने आमजन से यह अपील की है।
विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार शर्मा ने अवगत करवाया कि प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान आमजन का दायित्व है कि पेयजल का दुरूपयोग नहीं करें। नहरबंदी के दौरान पानी की कमी के चलते आमजन से विनम्र आग्रह है कि गाडी धोने एवं फर्श धोने में पेयजल की बर्बादी ना करें। खुला नल नहीं छोडें एवं अपने घरों की टंकी में पानी ओवरफलो नहीं होने दें।
इसके अलावा कहीं पानी लीकेज हो रहा है तो विभाग को तुरंत सूचित करें, ताकि पेयजल की अधिक से अधिक बचत हो सके एवं आमजन को समुचित एवं शुद्ध पेयजल मिल सके। अधीक्षण अभियंता ने सभी अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंताओं को नहरबंदी से पूर्व स्टोरेज टैंक (डिग्गी) में पूर्ण जल भंडारण करने के निर्देश भी दिए हैं।
घरेलू सप्लाई पानी के दुरूपयोग नहीं करें, पेयजल की बचत करें, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की विनम्र अपील
ram


