डीएमसीएई की बैठक आयोजित एडीएम सिंह ने दिये आवश्यक निर्देश

ram

पाली। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह ने बुधवार को कलक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर ,एलएन मंत्री के निर्देशानुसार विशेष योग्यजनों की जिला स्तरीय कमेटी डीएमसीएई की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी संबधित विभागों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग’ विशेष योग्यजनों का नवीनतम डेटा प्राप्त कर मतपत्र सूची से मेंपिग एसएसआर 2025 के बारे में पी.डब्लूडी वोटर्स के लिये आयोजित होने वाले विशेष कलस्टर कैंपो की कार्ययोजना के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही ’स्कूली एवं कालेज शिक्षा में विशेष स्कूलों की जानकारी, स्कूली एवं कॉलेज शिक्षा-’ सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में स्थित मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में , ’ स्कूलो एवं कॉलेजो में आयोजित होने वाले हैल्थ एसेसमेंट कैंपो की जानकारी में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।

साथ ही ’ स्कूलों एवं कोलेजों में कार्यरत विशेष शिक्षकों की नवीनतम जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, बेंचर्माक डिसएबिलिटी वाले दिव्यागजनों को प्रमाण पत्र जारी करते समय मतद.ाता सूची में पंजीकरण को सुनिश्चित किये जाने के बारे में व आशा सहयोगिनी, एएनएम, आदि का सुगम निर्वाचन एवं दिव्यांगजन चिन्हीकरण के लिये सहयोग के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर एएमफ एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता आदि की जानकारी ली । व ईसीआई की सक्षम ,वीएचए मोबाईल ऐप एवं सोशल मीडीया हैन्डलस की ,1950 टोल फ्री सुविधा , जिला पीडब्लूयूडी आईकोन से समय समय पर मोटिवेशनल मैसेज के बारे आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर बैठक में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक , जेपी अरोडा , सुरेन्द्र जैन ,शिक्षा विभाग ,मेडिकल , बांगड कॉलेज से संबधित कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *