किशनगंज। कस्बे सहित क्षेत्र में पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर अपने घरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा कर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। इस के दौरान हर तरफ खुशियों का माहौल रहा।कहीं पूजन की तैयारी तो कहीं लक्ष्मी पूजन चंहुओर दीपों की जगमगाहट,रंग बिरंगी रोशनी के साथ दमकते मासूम चेहरे,मस्ती के रंग में युवाओं की भीड़ रंग-बिरंगे परिधानों में सजी संवरी दीपदान करती महिलाएं।शुभकामनाओं व मिठाइयों के साथ दिलों में घुलती अपनत्व की मिठास।कुछ इसी तरह के माहौल में गुरुवार को दीपावली महापर्व के दौरान लक्ष्मी पूजन एवं शनिवार को किशनगंज कस्बे सहित गांवों में गोबर केगोवर्धन जी भगवान बनाकर महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना गोवर्धन जी के परिक्रमा लगाकर मनाया गया।
शुभ घड़ी में लक्ष्मी जी का पूजन किया गया देर रात तक विभिन्न मुहूर्त मैं पूजा पाठ कर मां लक्ष्मी को मनाने का दौर चलता। ।मां लक्ष्मी की पूजन के साथ ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया।बच्चों ने पेंसिल,रोशनी,फुलझड़ी, चक्कर व अनार आदि छोटे पटाखे चलाएं तो युवा वर्ग ने तेज आवाज के बम फटाकों के साथ आसमानी आतिशबाजी की।
इस दौरान महिलाओं ने भी आतिशबाजी का पूर्ण आनंद उठाया।चारों तरफ आसमान आतिशी नजारों से नहाया नजर आया।कहीं आसमान में अशरफियां बरसी तो कहीं सितारों की बरसात हुई देर रात तक आतिशबाजी होती रही।शनिवार को गांवों में गोवर्धन का पूजन किया गया।
कस्बा निवासी सुमन राठौर,मीना राठौर,अन्नू राठौर,दीपिका राठौर व तरुणा राठौर ने बताया कि पुरानी परंपरा रीति के अनुसार इस दिन श्री कृष्ण भगवान ने गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्रदेव के घमंड को तोड़ा था और लोगों को बाढ़ व तूफान आदि से बचाया था इसी के चलते प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए महिलाओं द्वारा परिवार जनों की मौजूदगी में गोवर्धन पूजा की जाती है।



