जैसलमेर। संम्भागीय आयुक्त, जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बजट घोषणा- 2024-25 की विभागवार घोषणाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर बजट घोषणाओं की पालना सुनिश्चित करावें एवं इनकी क्रियान्विति भी समय पर हो इस बात का फोकस रखें। संम्भागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने शनिवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में बजट घोषणा-2024-25 की प्रगति के साथ ही विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में आयोजित जिलाधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थे।
बजट घोषणाओं की समय पर हो पालना
संम्भागीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणा में विभाग के उच्च स्तर से किसी प्रकार की स्वीकृति या पालना करवानी हो तो समय पर करवाना सुनिश्चित कर दें। उन्होंने विभागवार बजट घोषणा में अब तक भूमि आवंटन के साथ ही अन्य की गई कार्यवाही की विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर विभाग के लक्ष्यों की समय पर उपलब्धी सुनिश्चित कर योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचावें एवं उन्हें राहत प्रदान करें।
पानी-बिजली आपूर्ति पर विशेष दें ध्यान
उन्होंने आमजन की सेवाओं से जुड़े अधिकारियों जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग की सेवाओं के प्रति विशेष चौकसी रखते हुए समय पर लोगों को पानी-बिजली की आपूर्ति करावें।
पीएम सूर्यघर योजना में लायें प्रगति
उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति की समीक्षा तो इस योजना में बहुत कम उपलब्धी पाई गई। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि पीएम सूर्यघर योजना का अधिकाधिक ग्राम स्तर तक प्रचार-प्रसार करावें एवं आमजन को इसके फायदे के बारे में अवगत करावें ताकि लोग इस योजना में पंजीयन कर अपने घरों पर सौर ऊर्जा के उपकरण स्थापित करें। इसके साथ ही लोगों को इस योजना में सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान से भी अवगत करायें एवं बतायें कि यह उनके लिये सुनहरा मौका है, जिसको चूके नहीं।
जनसुनवाई से मिलें आमजन को राहत
संम्भागीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली परिवेदानाओं का समय पर निस्तारण कर लोगों को राहत दें एवं जनसुनवाई का विभाग स्तर पर भी प्रभावी ढंग से करवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों का जनसुनवाई के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का भी निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने पर जोर दिया वहीं प्रकरणों में संतुष्टि के प्रतिशत को भी बढ़ाने के निर्देश दिए।
ई-फाईल सिस्टम का प्रभावी को संपादन
उन्होंने ई-फाईल सिस्टम विभाग स्तर पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पादित करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं विभागीय कार्यो को संपादित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं लोगों को राहत मिले उसी भाव से कार्य करें।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संम्भागीय आयुक्त ने जो निर्देश प्रदान किये है उसकी पालना सुनिश्चित करावें। उन्होंने बताया कि बजट घोषणाओं में भूमि का आवंटन कर दिया गया है एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इसकी मॉनेटरिंग की जा रही है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन नरेन्द्र पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, उपवन संरक्षक आशुतोष औझा, आशीष व्यास एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।