संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत सालावास में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का किया अवलोकन

ram

जोधपुर। संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिह ने मंगलवार को तहसील लूणी की ग्राम पंचायत सालावास में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने कैम्प की प्रगति के संबंध में कुल पंजीकृत काश्तकारों एवं पंजीयन से शेष रहे काश्तकारों की जानकारी ली। उन्होंने लूणी तहसीलदार से ग्राम पंचायत सतलाना एवं धींगाणा में आयोजित कैंप की भी जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में किसानों को सशक्त करने एवं डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। एग्रीस्टैक योजनांतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप के माध्यम से किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जायेगी। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी उपयोगी होगी।

किसान रजिस्ट्री से किसानों को मिलेगा लाभ

संभागीय आयुक्त ने कहा किसान आईडी (बिना अतिरिक्त दस्तावेज) के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक पहुंच आसान हो सकेगी। पात्र किसान का प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना, अन्य योजनाओं में स्वतः जुड़ना सम्भव होगा। किसानों से फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों एवं अन्य योजनाओं में त्वरित खरीद संभव हो सकेगी। किसान की फसल के अनुसार डिजिटल तरीके से फसलों का बीमा संभव होगा।
उन्होंने कहा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण आसानी एवं शीघ्रता से मिल सकेगा। किसानों को फसलों के लिए सेवाओं और बाजारों का व्यापक विकल्प मिल सकेगा। किसान अपनी फसलों, मृदा की स्थिति और कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुसार परामर्श सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, सरकारी योजनाओं में लाभों का समान वितरण सुनिश्चित हो सकेगा, साथ ही लाभ से वंचित पात्र किसानों की पहचान संभव होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *