संभागीय आयुक्त ने किसान रजिस्ट्री शिविर का किया अवलोकन

ram

झालावाड़। संभागीय आयुक्त कोटा राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन किया। साथ ही सेटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन, जिला कारागृह झालावाड़ एवं जिला परिषद् कार्यालय का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा में आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविर में किसानों की बनाई जा रही 11 अंको की विशिष्ट फार्मर आईडी के माध्यम से भविष्य में मिलने वालों लाभों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को एक ही आईडी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए यह अनूठा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशिष्ट फार्मर आईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने तथा खरीद केन्द्रों पर उपज का विक्रय करने, फसल बीमा के क्लेम आदि में आसानी होगी।

उन्होंने कैम्प प्रभारी एवं संबंधित कार्मिकों से कहा कि शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना आदि लोककल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दें एवं पात्र व्यक्तियों की ई-केवाईसी एवं जनाधार सीडिंग के कार्यों को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों की राजस्व संबंधी विभिन्न समस्याओं यथा खाता विभाजन, गैर खातेदारी से खातेदारी, नाम शुद्धीकरण, पेंशन वेरिफिकेशन, आभा कार्ड पंजीयन इत्यादि कार्यों को भी शिविरों के दौरान सम्पादित कर आमजन को लाभान्वित करें।

इस दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, विशिष्ट फार्मर आईडी की एनरोलमेन्ट स्लीप एवं खाता विभाजन पत्र सौंपे गए। साथ ही नि-क्षय मित्र योजना के तहत पात्र लाभार्थी को पोषण किट का वितरण भी किया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में नि-क्षय मित्र बनाने, टीबी मरीजों द्वारा नियमित रूप से इलाज एवं दवाईयां लिए जाने की व्यापक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में प्रत्येक काउन्टर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं ग्रामीणों से चर्चा की।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, स्थानीय सरपंच सोहन बाई, नायब तहसीलदार हरिशंकर जांगीड़ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *