संभागीय आयुक्त ने किया जिला अस्पताल एवं नरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण

ram

बूंदी। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को जिला अस्पताल एवं नरेगा के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्‍त ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यो तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य को जल्‍द से जल्‍द पूरा करें। इसके बाद श्री शेखावत ने महिला वार्ड, पीएमओ ऑफिस एवं नर्सिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के वार्डों में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने के निर्देश पीएमओ को दिए। इसके पश्चात संभागीय आयुक्‍त ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली एवं पंजीकरण काउंटर पर जाकर रोगी पर्ची व्यवस्था के बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रभाकर विजय एवं आरएसआरडीसी के अभियंता उपस्थित रहे। नरेगा के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण संभागीय आयुक्‍त ने बलदेवपुरा व खटकड तलाई में नरेगा के तहत चल कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नहर की सफाई का कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत की एवं उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सीएडी विभाग के तहत करवाए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, बीडीओ बूंदी सुरेश वर्मा व अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *