संभागीय आयुक्त ने मारवाड़ मथानिया सेटेलाइट चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

ram

जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार प्रातः 9:45 बजे फलौदी जनसुनवाई के लिए प्रस्थान से पूर्व जोधपुर जिले के मारवाड़ मथानिया सैटेलाइट चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच में 12 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही पर डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि चिकित्सालय का निर्धारित समय प्रातः 8:00 बजे का है, जबकि निरीक्षण के समय कई अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्मिक समयपालन सुनिश्चित करें तथा गैरहाजिर पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “जनसेवा में लापरवाही किसी भी स्तर पर अस्वीकार्य है। सभी अधिकारियों को समय की पाबंदी व पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करना होगा।”

– चिकित्सालय की स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक पाई गई
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, कॉरिडोर्स एवं गैलेरी में स्वच्छता की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, जिस पर संभागीय आयुक्त ने संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रोगियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना चिकित्सा संस्थानों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

– हीटवेव प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा
डॉ. प्रतिभा सिंह ने चिकित्सालय के आपातकाल कक्ष का निरीक्षण करते हुए हीटवेव से प्रभावित रोगियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में आईस पैक, रिजर्व बेड और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि हीटवेव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

– प्रसूता से किया संवाद
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने हाल ही में प्रसव कराने वाली एक प्रसूता एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर चिकित्सालय द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। परिजनों द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया, जिसे आयुक्त महोदया ने स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता का सकारात्मक परिणाम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *