श्रीगंगानगर। बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सूरपुर और आईजी ओमप्रकाश ने रविवार को सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट के मद्देनजर वीसी के माध्यम से जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान संभागीय आयुक्त और आईजी ने कहा कि उच्चस्तरीय अधिकारियों के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए।
सूचना तंत्र को चौकस करते हुए साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के निर्देश देते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा, सीमावर्ती गांवों में निगरानी के साथ-साथ सीएलजी और शांति समिति की बैठक के जरिए आमजन से सम्वाद बनाए रखें। पहलगाम जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी मोनिटरिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर नज़र रखी जाए और सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
आआईजी ओमप्रकाश ने भी जिले के महत्वपूर्ण स्थानों, धर्मस्थलों की सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त कार्रवाई के जरिए सीमा पर होने वाली ड्रोन डोपिंग की घटनाएं रोकें। साम्प्रदायिक सद्भावना बनाए रखें और प्रत्येक परिस्थिति के अनुसार आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखें।


