जैसलमेर में संम्भाग स्तरीय आयोग्य मेले का हुआ विधिवत् शुभारम्भ

ram

जैसलमेर। जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी, डीआईजी बीएसएफ नोर्थ योगेन्द्रसिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, अतिरिक्त निदेषक आयुर्वेद डॉ. राजीव लोचन शर्मा ने फीता काट कर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में चार दिवसीय संम्भागीय आरोग्य मेले का विधिवत् उद्घाटन किया।

जिला प्रमुख सौंलकी एवं अन्य अतिथियों ने मेले का अवलोकन किया एवं मरीजों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति से की गई उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। जिला प्रमुख ने कहा कि इस आरोग्य मेले में लोगों को उपचार कराने की सुविधा मिलेगी एवं यह मेला उपयोगी साबित होगा।

आरोग्य मेले के दौरान मेले की संम्पूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण डॉ. चम्पा सौंलकी, प्रधान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी ने किया। उन्होंने बताया कि इस आरोग्य मेले में जोधपुर संम्भाग के वरिष्ठ आयुर्वेद, हौम्योपेथिक, यूनानीश्व योग विषय- विषेषज्ञांं के साथ ही आयुर्वेद में पंचकर्म, काय चिकित्सा, स्त्री रोग, शल्य व अग्निकर्म विषेषज्ञों ने अपनी बेहतरीन चिकित्सा सेवाएॅं दी।

उप निदेषक डॉ. ताम्बल राम जुईया ने बताया कि आरोग्य मेले में 0 से 12 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को रोगप्रतिरोधक क्षमतावर्धक स्वर्णप्रषन भी कराया गया। यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा हिजामा (कपिंग) थैरेपी की जा रही है। इस मौके पर हौम्योपेथी चिकित्सा विषेषज्ञ भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *