जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कलक्टर मंत्री ने दिये आवश्यक निर्देश

ram

पाली। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुयी । बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने इसके बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने बेसहारा पशुओं को राजमार्गाे से हटाने व गौशालाओं में छोडने के लिये , राष्ट्रीय /राज्य मार्गाे से सडको के पेचवर्क कार्य पूरे करने के लिये निर्द्रेश दिये। साथ ही उन्होंने तेज हार्न बजाने वाले वाहनों के विरूद्व एनजीटी के नोर्म्स के अनुसार कार्यवाही करने के लिये कहा साथ ही अवैध कट को बंद करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने आईआरएडी को को दुर्घटनाओं को संबधित एप पर अपलोड व अपडेशन करने के लिये व पाली में कोई एक टा्रफिक लाईट एवं चौराहा प्रारंभ करने के लिये कहा।
बैठक में पुलिस एवम परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा के तहतयात्री वाहनों मे क्षमता से अधिक सवारियों वाले सभी तरह के वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने , चौपईया वाहनों के सवारको को सीट बैल्ट लगाने के लिये पाबंद करने , इंटरसेप्टर वाहनों को निर्धारित स्थानों पर खडे रहने की बजाय अपनी लोकेशन को चेंज करते रहने के लिये साथ टोल्स पर टोल कलेक्शन में कोई लाईन बंद ना रहे इसके लिये निर्दैश दिये। बैठक में सोनाई मांझी के पास टोल की लाईन में आपाताकालीन व वीआईपी मूवमेन्ट पर लाईन में अलग से एक कार्मिक की व्यवस्था रहे इसके लिये निर्दैश दिये। साथ ही अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ,सीलिंग भवानी सिंह पंवार , यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , एएसपी विपिन चन्द्र , सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग , डी आर माधव ,, आरटीओ अर्जुन सिंह ,डीटीओ सुमेरपुर आर पी वैष्णव , एआरटीओ व संबधी कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *