पाली। जिला कलक्टर कार्यालय में सोमवार को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बधिंत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर मन्त्री ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए किशोरी बालिका को आईसीडीएस की सेवाओं का लाभ दिए जाने व उड़ान योजना को अगली बैठक के समीक्षा बिन्दु में शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने पोषण ट्रेकर पर केन्द्र नही खोले जाने वाले केन्द्रों पर नियमानुसार कार्यावाही एवं लाभार्थियों की उपस्थिति बढाने व फोटो केप्चिरिग शत प्रतिशत करने कार्यकर्ता को तकनिकी कार्मिकों द्वारा समय- समय रिफ्रेश ट्रेनिग दिए जाने के निर्देश दिए । बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी को किरायें पर संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के शत प्रतिशत पट्टे जारी करवाने के लिये ग्राम पंचायत/एसडीओं से सम्पर्क कर कार्यवाही करने ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कुपोषित एवं गंम्भीर कुपोषित बालकों चिन्हिकरण कर स्थिति में सुधार लाने के बारे में ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नल कनेक्शन विहिन केन्द्रों की आईसीडीएस विभाग से सूची प्राप्त कर शत प्रतिशत नल कनेक्शन के लिये ,कृषि एवं उद्यानिकी विभाग आंगनवाड़ी केन्द्रों पर राज्य सरकार पौधारोपण अभियान के तहत पौधा उपलब्ध करवाने ,जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ,बिजली कनेक्शन के डिमांड दे रखी है उन केन्द्रों पर तत्काल बिजली कनेक्शन करवाये जाने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने समेकित विभागों को जिला स्तर पर एकाउटेंट आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चार्ज देने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में आयुर्वेद विभाग डॉ.बजरंग लाल शर्मा, जिला प्रवर्तन अधिकारी कृष्णाकवंर भाटी, सहायक निदेशक कृषि शकरलाल, उपनिदेशक महिला अधिकारिता भागीरथ चौधरी, पीएचडी विभाग मनीष माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार, डीपीएम भवानी सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हंसराज पवांर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं विभाग के सीडीपीओं आदि उपस्थित रहें।