उदयपुर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने पोषण अभियान के अन्तर्गत संचालित पोषण ट्रैकर एप पर अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कराने पर जोर दिया और इससे संबंधित समस्त सूचनाएं अपडेट रखने के निर्देश दिए। बैठक में हुई चर्चा के दौरान जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड 5000 रुपये से अधिक की प्राप्त हुई है या जो केन्द्र वन विभाग के अधीन संचालित है उन पर सोलर सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों के डिस्मेंटल की कार्यवाही शीघ्र करवा अवगत कराने को कहा।
बैठक में इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना एवं पीएमएमवीवाई पर चर्चा के दौरान अपडेशन पेज पर जो भी प्रकरण लंबित है उन्हें परियोजना में केम्प आयोजित कर निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अन्त में उपनिदेशक संजय जोशी ने विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यों के बारे में सदन को अवगत कराया। बैठक में सीडीपीओ सहित पुलिस चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक
ram