जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में स्थित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न मूलभूत आवश्यकताओं एवं अन्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों की मरम्मत एवं शौचालय विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय बनवाने हेतु जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति जारी करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को नल कनेक्शन से विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल जीवन मिशन के तहत शीघ्र ही नल कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। वहीं जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली कनेक्शन नहीं है वहां डिमाण्ड राशि जमा करवाकर बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण के कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए उसका सत्यापन करवाने एवं पोषण ट्रेकर एप्प पर वितरण का डाटा अपलोड करवाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त उपखण्डों के सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *