बारां। जिला अल्पसख्ंयक कल्याण अधिकारी श्यामलाल मीना द्वारा आज सीसवाली में स्थित मदरसों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मदरसों में छात्र-छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, पोषाहार की गुणवता एवं वितरण की स्थिति के साथ ही कस्बे में स्थित मदरसों, मदरसा अनवाररूल उलूम मदरसा इस्लामियां कुतुबल मदार, मदरसा दारूल फलाह, सीसवाली, तहसील मांगरोल जिला बारां में छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर की जांच उनसे सवाल पूछकर की, बच्चो द्वारा उत्साहपूर्वक सवालों के जवाब दिए गए तो मीना ने बच्चो को शाबासी दी तथा उपस्थित शिक्षा अनुदेशको का भी उत्साहवर्द्वन किया। मदरसों में स्मार्ट क्लास हेतु स्थापित प्रोजेक्टर की व्यवस्थाएं अच्छी थी। मदरसा इस्लामियां कुतुबल मदार, सीसवाली में नामांकन कम पाया गया तथा नामांकन वृद्वि के लिए कार्यरत शिक्षा अनुदेशको को निर्देशित किया।
जिला अधिकारी द्वारा कस्बे के शिक्षा अनुदेशको को शैक्षणिक गुणवता, पोषाहार की गुणवता बनाएं रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक मोनू कुमार मिŸाल उपस्थित रहे ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बारां ने किया मदरसों का औचक निरीक्षण
ram