चूरू। जिला प्रशासन, नेहरू युवा केन्द्र तथा शिक्षा विभाग के सामूहिक तत्वावधान में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। चेतना ग्रुप सरदारशहर के कलाकारों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा रामसीसर भेड़वालिया के लोक कलाकारों ने केसरिया बालम की प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सहारण ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हुनर व कला को मंच देने का काम कर रही है। युवा महोत्सव के माध्यम से जिले एवं क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरेंगी तथा देश- विदेश में अपनी कला के प्रदर्शन से अंचल का नाम रोशन करेंगी। युवा महोत्सव के आयोजन से अंचल के युवाओं व कलाकारों को मंच मिलता है तथा एक पहचान भी मिलती है। प्रदेश सरकार युवा कल्याण और उनको सुदृढ़ भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की मंशा है कि युवाओं के हुनर का सम्मान हो और उन्हें आगे बढ़ने के समुचित अवसर मिलें। सरकार चाहती है कि युवाओं के हुनर को आसमान मिले। इसलिए युवा समय के महत्व को समझते हुए आगे बढ़े।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जिले के कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां अपने आप में अतुलनीय हैं। युवा महोत्सव का आयोजन कलाकारों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यहां के कलाकारों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं के रंग बिखेरे हैं। देश की 40 प्रतिशत से ज्यादा आबादी 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं की है। युवाओं को एक समुचित प्लेटफॉर्म मिलना और उनके हुनर का सम्मान होना बहुत आवश्यक है। इससे हम लुप्त होती कलाओं का संरक्षण कर पाएंगे। जिले की प्रतिभाएं आगे बढ़ें और जिले, ब्लॉक एवं अपने गांव में का नाम राष्ट्रीय स्तर तक रोशन करें। कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुतियां से कहा जा सकता है कि उनका कौशल अद्भुत है।
उन्होंने कहा कि ऎसी कोई चीज नहीं जिसे हासिल नहीं किया जा सकता। युवाओं को अपने अध्ययन के साथ अपनी अभिरुचि को समृद्ध करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। एक विद्वान के कथन का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि किसी काम के लिए अपने 10000 घंटे समर्पण के साथ देने पर हम फिर विश्व स्तरीय कौशल हासिल कर लेते हैं। युवा उदाहरणों से सीखें और अपने इंटरेस्ट को मंच देते हुए कौशल को बढ़ाएं। शिक्षा के साथ अपनी रूचि पर मंथन करते हुए मेहनत करेंगे तो सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आएंगे। इसलिए कलाकार शिक्षा के साथ कलात्मक क्षेत्र में भी अपने कैरियर का चुनाव करें और गंभीरता रखते हुए उत्कृष्ट मुकाम हासिल करें।
इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक बजरंगलाल स्वामी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। विनय सोनी तथा प्रमेंद्र शर्मा ने आयोजकीय भूमिका निभाई। जिले के सभी ब्लॉकों में विजेता रहे कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए कलात्मक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, सूर्यकांत चोटिया, बेबी, शारदा, अयूब सैय्यद सहित उपस्थित रहे।
युवा सपनों को उड़ान दें ः झाझड़िया, पद्म भूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने विजेताओं का किया सम्मान
पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि व प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवा अपने सपनों को उड़ान दें और नियमित अभ्यास को आदत बनाएं। नियमित अभ्यास व अनुशासित जीवन उनको स्वर्णिम परिणाम देगा। कलाकार अपनी कला को मंच मिलने पर साझा करें। प्रदेश सरकार ने युवा महोत्सव के माध्यम से उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच दिया है।
झाझड़िया ने कहा कि प्रतिभागी अग्रिम तैयारियां करें और अवसरों के बेहतर लाभ उठाने के लिए संकल्पित रहें। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी ताकत युवा हैं। ऎसे आयोजन से युवाओं को दुनिया देखने-समझने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
यह युवा रहे विजेता
जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़ ने बताया कि समस्त गतिविधियों में कुल 247 युवा प्रतियोगियों ने भाग लिया। एकल लोकगीत में राहुल करवा प्रथम, रितेश प्रजापत द्वितीय व हर्षित कुमार सोनी तृतीय, समूह लोकनृत्य में चेतना वर्मा समूह प्रथम, गोविंदसिंह समूह द्वितीय व गुंजन ग्रुप तृतीय, एकल लोक नृत्य में श्रुति ख्याल प्रथम, भाग्यलक्ष्मी द्वितीय व प्रवीण कुमार तृतीय, समूह लोकगीत में हर्षित कुमार सोनी ग्रुप प्रथम, पूजा स्वामी समूह द्वितीय व रितेश प्रजापत समूह तृतीय, कहानी लेखन में पायल प्रथम, विशाखा इन्दोरिया द्वितीय व अफसाना बानो तृतीय, कविता लेखन में मयंक त्रिवेदी प्रथम, नीलम द्वितीय व हिमांशी सोनी तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में मानवी शर्मा प्रथम, रामनिवास द्वितीय व मेघना पारीक तृतीय, एग्रो प्रोडक्ट प्रतियोगिता में नवीन कुमार प्रथम, प्रदीप सिंह द्वितीय व राहुल प्रजापत तृतीय, हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में आरजू हिना प्रथम, वीनस प्रजापत द्वितीय व सलोनी शेखावत तृतीय, टेक्सटाइल में दीपिका प्रथम, नूरेन बानो द्वितीय व यशवंत जांगिड़ तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में राजेश कुमार प्रथम, दीपिका द्वितीय व विवेक्षा तृतीय स्थान पर रहे। संचालन मुकुल भाटी, जगदीश खेड़ीवाल और सुभाष शर्मा ने किया।
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका
जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में साहित्यकार स्नेहलता शर्मा, विजयकांत शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, प्रो. हेमंत मंगल, बजरंग हर्षवाल, पुरुषोत्तम सैनी, राजेन्द्र चौबे, शाकिर खान, राजेन्द्र मुसाफिर, प्रभुदयाल प्रजापत, राजकुमार शर्मा, पूनम चोटिया, लक्ष्मी शर्मा, संतोष खेड़ीवाल, बबीता कस्वां, बेबी, नीना भारती, धमेर्ंद्र सोलंकी, रेणु सुईवाल आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शारदा गुडेसर, कमलेश बेनीवाल, डॉ सुभाष लाटा, प्रमोद दाधीच, सुमेर सिंह, बेगराज कस्वां, सुभाष शर्मा, महेश महर्षि ने प्रतियोगिता प्रभारी दायित्व का निर्वहन किया।



