बारां। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों में योग आधारित कार्यक्रम किए जाएंगे। इस बार योग दिवस की थीम ‘‘ए डिकेड ऑफ इंटरनेशनल डे ऑफ योगा’’ रखी गई है। जिसके अन्तर्गत प्रातः 7 से 8 बजे तक विशेष योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज जिला कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों एवं जिले की योग से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभाग के दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निभाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के लिए उप निदेशक, आर्युवेद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति एवं ब्लॉक स्तरीय क्रियान्वयन समितियों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के दायित्वों, सहभागिता एवं अन्तविभागीय समन्वय पर चर्चा कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आईईसी में सहयोग यथा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि का प्रावधान करने, स्वायत्त शासन विभाग को कार्यक्रम के लिए निशुल्क स्थान की उपलब्धता, पेयजल साफ-सफाई और स्थानीय प्रचार-प्रसार में सहयोग करने, नगर परिषद को स्थानीय आवश्यकतानुसार मानव व अतिरिक्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रत्येक कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी की कार्यक्रम में उपस्थिति एवं अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को योगाभ्यास के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करने, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रा०/मा०) को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए समस्त प्रधानाचार्यों, संबंधित स्टाफ एवं छात्र, छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षक नियुक्त करने एवं सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग को योग प्रोटोकॉल की ई-बुक तैयार कर राज्य स्तरीय विभागीय वेबसाइटों पर लिंक करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिला कलक्टर ने योग के आयोजन में सहभागिता निभाने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर उन्हें अधिकाधिक संख्या में आमजन को जोड़ने और योग के प्रति जनजागरुकता हेतु प्रात्साहित किया। बैठक में हार्टफुलनेस, संस्था धर्मादा, व्यापार मंच, सेवा भारती, रॉटरी क्लब, गौ सेवा समिति, पंतजलि आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया

जिला स्तरीय योग क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित
ram