योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय योग क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित

ram

धौलपुर। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों में योग आधारित कार्यक्रम किए जाएंगे। इस वर्ष योगा दिवस की थीम ‘‘योगा फॉर वन अर्थ वन हैल्थ‘‘ रखी गई है। जिसके अन्तर्गत प्रातः 7 से 8 बजे तक विशेष योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टेªट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभाग के दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निभाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के लिए उप निदेशक, आर्युवेद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति एवं ब्लॉक स्तरीय क्रियान्वयन समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने विभिन्न विभागों के दायित्वों, सहभागिता एवं अन्तविभागीय समन्वय पर चर्चा कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आईईसी में सहयोग यथा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि का प्रावधान करने, स्वायत्त शासन विभाग को कार्यक्रम के लिए निशुल्क स्थान की उपलब्धता, पेयजल, साफ-सफाई और स्थानीय प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ने योग के आयोजन में सहभागिता निभाने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर उन्हें अधिकाधिक संख्या में आमजन को जोड़ने और योग के प्रति जनजागरुकता हेतु प्रोत्साहित किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *