जैसलमेर। राज्य में निवेशकों द्वारा स्थापित किये जाने वाले प्रोजेक्टस को पात्रतानुसार विभिन्न सैक्टर्स मे निवेश बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए नीतियां व योजनाओ के तहत देय परिलाभों की अधिकाधिक जानकारी देने के उद्वेश्य से 27 मई, मंगलवार को होटल जैसल इन जैसलमेर में प्रातः 11ः00 बजे एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर के महाप्रबंन्धक संतौष कुमारी ने बताया कि कार्यशाला के दौरान यह कार्यक्रम उन निवेशकों द्वारा की गई निवेश प्रतिबद्वताओ को भी त्वरित गति प्रदान करेगा, जिन्होंने राइजिंग राजस्था ग्लोबल इन्वेस्टमेट समिट 2024 के अवसर पर राजस्थान सरकार के साथ MOU किया है साथ ही उक्त नीतियां एवं योजनाओं में आवंटित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति की सुनिश्चितता तय करेगा। उन्होंने इस कार्यशाला मे सभी संबंधित से विशेष आग्रह किया हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में अनिवार्य रुप से पधार कर इसकी जनसहभागिता बढ़ावे ।
जैसलमेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को
ram


