चूरू। उद्योग विभाग की नीतियों व योजनाओं के बारे में उद्यमियों व निवेशकों को जानकारी देने के संबंध में 07 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु विभिन्न नीतियां व योजनाएं जारी की गईं हैं। जिला स्तरीय कार्यशाला में पात्रतानुसार विभिन्न योजनाओं, नीतियों, विशेष रूप से रिप्स योजनांतर्गत परिलाभ प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी।