राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला 8 मार्च को

ram

भीलवाडा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 अंतर्गत निवेशकों के साथ संपादित एमओयूज को वास्तविक निवेश में परिवर्तित करने हेतु सरकार पूर्णतया प्रतिबद्व है, जिसकी मॉनिटरिग, माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं विभिन्न स्तरों पर सरकार द्वारा की जा रही है। राज्य मे ंविभिन्न सेक्टर्स में निवेश बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी-2024, राजस्थान ओडीओपी पॉलिसी-2024, कलस्टर डवलपमेंट स्कीम, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी-2024, राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025, राजस्थान टैक्सटाईल एण्ड एपरैल पॉलिसी 2025, राजस्थान डेटा सेन्टर पॉलिसी-2025 तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 नीतियां व योजनाएं जारी की गई हैं।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक, के.के. मीना ने जानकारी देते हुए बताया के इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करने एवं उद्यमियों को योजनाओं में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 8 मार्च को प्रातः 11ः30 बजे माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाईल एवं इंजिनियरिग कॉलेज में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *