जिला स्तरीय महिला सम्मेलन समारोह का हुआ भव्य एवं शानदार आयोजन

ram

जैसलमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजस्थान दिवस स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाड़मेर स्थित आदर्श स्टेडियम से राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से कार्यक्रमों का आगाज किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों महिलाओं लाभार्थियों से संवाद भी किया एवं प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें समर्पित की। राजस्थान दिवस स्थापना सप्ताह (25 मार्च से 31 मार्च) के तहत प्रदेश भर में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब, युवा, महिलाओं और किसानों को विशेष सौगातें दी जाएगी। एवं कार्यक्रमों के तहत लाभार्थियों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत सम्मानित भी किया जाएगा।

राजस्थान दिवस सप्ताह के अन्तर्गत जैसलमेर स्थित जैन उत्कर्ष भवन मे जिला स्तरीय महिला सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अच्छी संख्या में महिलाओं ने उत्साह एवं बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठों से सराहना की। साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं की समृद्वि एवं उत्थान के लिए संचालित की जा रही जनोपयोगी एवं कल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार का आभार जताया।

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने लाभार्थी महिला को इन्डेक्शन कुक टॉप प्रदान किया।

इस दौरान जिलापरिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परमाराम, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सौढ़ा, तहसीलदार पारसमल राठौड़, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक गोयल, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंकर सिंह उदावत, समाजसेवी सुशील व्यास व अरुण पुरोहित, समाज सेविका ईश्वरी भाटिया, समता व्यास, मनोरमा वैष्णव, अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में महिलाशक्ति लाभार्थी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *