बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
स्वास्थ्य विभाग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदढ़ करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, सुनिश्चित करें। यह बात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को आयोजित विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी जिले में आयुष्मान कार्ड वितरण के कार्य में तेजी लाये। आशा एवं एएनएम के सहयोग से ई केवाईसी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करें।
उन्होंने मंगला पशु बीमा योजना के लिए जिले के पशुपालन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले में योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार करते हुए बीमा प्रतिशत बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और आगामी 31 जनवरी तक योजना में अधिकतम प्रगति लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर ई फाइल के निस्तारण एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण के लिए निर्देशित करावें।
जिले के विकास का बने मास्टर प्लान
बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बालोतरा जिलें में आगामी 20 से 30 वर्षों में होने वाले विकास कार्यों के मास्टर प्लान पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिलें में सड़क, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, औद्योगिक विकास, रोजगार, प्रशिक्षण जैसे आधारभूत कार्यों के विकास पर विशेष चर्चा हुई। जिला कलक्टर यादव ने सभी अधिकारियों को जिले के विकास का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निकट भविष्य में रिफाइनरी एवं औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए सभी आधारभूत सुविधाओं का समावेश मास्टर प्लान में किया जाये। ताकि सुव्यवस्थित बसावट के साथ रूप से जिले को एक नई पहचान मिलें। बैठक में उपस्थित लघु उद्योग भारती मण्डल जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने जिले के विकास को लेकर अपने सुझाव साझा किये।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह, नगर परिषद सहायक अभियंता अखाराम पंवार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



