जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, यहां की संस्कृति एवं यहां की प्राकृतिक सम्पदा की अपनी एक अलग विशेषता है जिससे यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों के साथ-साथ विभिन्न छुपे हुए पौराणिक एवं अद्भुत स्थलों का भी संरक्षण करें जिससे यहां के स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को पर्यटन के क्षेत्र में झालावाड़ जिले की अन्य विशेषताओं के बारे में भी पता चल सके।
जिला कलक्टर ने पर्यटन अधिकारी को गंगधार फोर्ट, रानी महल, दुधालिया महल, दलसागर महल, मनोहरथाना स्थित किला, बाघेर की घाटी में चट्टानों पर बने शिलालेखों को भी जिले के पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल कर इनके संरक्षण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को झालरापाटन स्थित मदन विलास पैलेस में शिक्षा संग्रहालय बनाने तथा राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मदन विलास पैलेस सहित जिले के सभी पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि गढ़ पैलेस स्थित राजकीय संग्रहालय में झालावाड़ के इतिहास को दर्शाती हुई नवीन गैलेरी का निर्माण किया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को झालावाड़ को पहचानने में सहायता मिलेगी। उन्होंने गढ़ पैलेस के सामने पार्क में पर्यटकों के लिए सैल्फी प्वॉईंट बनाने के निर्देश नगर परिषद् के अधिकारी को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने गागरोन किले में दरगाह से सूरजपोल गेट तक ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम उद्यान विकसित करवाने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को दिए। इस मधुसूदन मन्दिर में वॉल पेन्टिंग को सही करवाने, रैन बसेरा के निर्माण कार्य एवं रामानन्द जी की छतरी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने, कलमण्डी स्थित सूर श्याम मन्दिर के संरक्षण सहित अन्य बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश चन्द मीणा, अधिशाषी अभियंता हुकुम चन्द मीणा जिला पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी, सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल, इंटेक के प्रतिनिधि राज्यपाल शर्मा, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *