धौलपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट/गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वाधान मे डाइट धौलपुर पर दिनांक 20 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित हुई जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली-2025 का समापन अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना द्वारा किया गया।
सी.ओ. स्काउट गजेन्द्र त्यागी ने बताया कि शिविर के चौथे जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली 2025 के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर महेश कुमार मंगल रहें। सी0ओ0 स्काउट गजेन्द्र त्यागी द्वारा अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुये अतिरिक्त जिला कलक्टर
ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जो भावी पीढ़ी को निःस्वार्थ सेवाभावी के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जो कि सराहनीय कदम है। स्काउट गाइड संगठन बालक बालिकाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, एकता तथा आपसी भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ बनाता है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर ने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य राष्ट्र की भावी पीढ़ी को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज का उपयोगी नागरिक बनाना है। इस उद्देश्यो की पूर्ति हेतु समय समय पर कई प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है।
मुख्य अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में आयोजित प्रदर्शनी, झॉकी, रंगोली, निबंध, कैम्प फॉयर, फूड प्लाजा, आदि प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन लखन बाबू एवं राजेन्द्र कुमार लिम्बा द्वारा किया गया। सी.ओ. स्काउट द्वारा अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुये उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न स्काउटर उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली-2025 का हुआ समापन
ram