झालावाड़। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ जिले में पीएनबी आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाते हुए स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि पीएनबी आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण लेने वाले आवेदकों के ऋण आवेदनों को सकारात्मक दृष्टि से देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में स्वीकृत करें।
इस दौरान पीएनबी आरसेटी के निदेशक चन्द्रशेखर सुमन ने पीएनबी आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 31 दिसम्बर 2024 तक 23 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 731 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने आरसेटी के आय-व्यय विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 के स्वीकृत बजट 86.27 लाख के विरूद्ध 31 दिसम्बर 2024 तक कुल 45.62 लाख रुपए का व्यय किया गया है। साथ ही उन्होंने जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं में भेजे गए ऋण आवेदनों तथा विभिन्न विभागों से संबंधित पेंडिंग क्लेम की जानकारी दी। जिसके संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित बैंकर्स एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इन्डिया की अग्रणी जिला अधिकारी मृदुला माहेश्वरी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव त्यागी, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यनारायण बैरवा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष कुमार, डीडीएम नाबार्ड वासुदेव मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न
ram


