झालावाड़। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ जिले में पीएनबी आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र जरूरतमंद लोगों को उनका स्वरोजगार प्रारंभ कराने के लिए प्रशिक्षण एवं ऋण दिलवाने हेतु एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा कि पीएनबी आरसेटी द्वारा स्वरोजगार के उद्देश्य से दिए गए प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं में भेजे जाने वाले सभी ऋण आवेदनों का निस्तारण समय से किया जाए तभी दिए गए प्रशिक्षण की सार्थकता पूर्ण रूप से साकार होगी।
जिला कलक्टर ने पीएनबी आरसेटी के निदेशक से कहा कि अब तक पीएनबी आरसेटी द्वारा दिए गए प्रशिक्षणों, लाभार्थियों की संख्या, उनके द्वारा ऋण हेतु किए गए आवेदन तथा स्वीकृत आवेदनों की सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिस सेक्टर में लोगों की रूचि हो उसी पर फोकस करते हुए उनको प्रशिक्षण प्रदान करें और उन्हें ऋण दिलवाते हुए स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करें।
बैठक में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इन्डिया की एलडीओ मृदला माहेश्वरी, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन लखवानी, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक कविश शर्मा, डीडीएम नाबार्ड वासुदेव मीना पीएनबी आरसेटी के निदेशक चन्द्रशेखर सुमन, अग्रणी बैंक अधिकारी आशुतोष कुमार, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. मधुसुदन आचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।