जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की जून 2024 तिमाही की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ शालीनता से व्यवहार करते हुए उनके कार्यों एवं उनकी शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभान्वितों का बैंक से किसी भी प्रकार का बकाया होने पर उनको केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से दिए जाने वाले भुगतान का समायोजन अथवा उसको रोकने की कार्यवाही नहीं की जाए। जिला कलक्टर ने फसल खराबे के क्लेम के संबंध में संबंधित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को अविलम्ब निश्चित समयावधि में आवेदकों को बीमा क्लेम की राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा गिरदावरी आदि कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है।

इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न बैंकों में राजकीय योजनाओं से जुड़े आमजन के ऋण आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को दिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों एवं प्रगति की जानकारी लेते हुए उक्त तीनो योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र लोगों को पंजीकृत कर उनको लाभान्वित करवाने के निर्देश सभी बैंक प्रतिनिधियों को दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने जून 2024 तक विभिन्न बैंको का जिले में कुल जमा एवं ऋण शेयर व सीडी अनुपात का अवलोकन किया तथा कम सीडी अनुपात वाले बैंको को इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा वार्षिक ऋण योजना की भी समीक्षा की गई एवं प्रगति लाने के निर्देश संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को दिए गए।

इस दौरान वार्षिक साख योजना 2024-25 पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। साथ ही ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत उपस्थित अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। बैठक में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इन्डिया की अग्रणी जिला अधिकारी मृदला माहेश्वरी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष कुमार, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यनारायण बैरवा, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, पीएनबी आरसेटी निदेशक चन्द्रशेखर सुमन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *