बारां। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में गुरुवार को अटल जनसेवा शिविर के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी रूम में आयोजित इस जनसुनवाई में जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के समक्ष रखीं।
जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। उन्होंने निर्देशित किया कि हर समस्या का समाधान प्रशासनिक स्तर पर शीघ्रता से किया जाए। जनसुनवाई के दौरान कुल 76 से अधिक शिकायतें और समस्याएँ प्रस्तुत की गईं। इनमें सहकारिता 11, सहायक एक, विद्युत सात, सार्वजनिक निर्माण विभाग तीन, ग्रामीण विकास सात, राजस्व 31, रसद विभाग दो, चिकित्सा चार, जल संसाधन एक, स्वायत्त शासन पांच, वन विभाग एक, पुलिस छः, एसआईपीएफ दो, और पीएचईडी एक प्रकरण शामिल थे। इसके अतिरिक्त, आबकारी विभाग का एक प्रकरण तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएँ भी सामने आईं। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि आमजन की समस्याओं का निवारण करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में तत्काल समाधान प्रदान किया गया, जबकि अन्य मामलों के लिए अतिरिक्त समय और प्रयास की आवश्यकता बताई गई, जिनके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी नागरिक को उसके हक से वंचित न होना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन का उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करना है। जनसुनवाई के साथ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठक भी हुई, जिसमें लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई और अगली बैठक से पहले उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों से अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे। जिला मुख्यालय से जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एसई राजवीर सिंह, एसडीएम बनवारी लाल बैरवा, रसद अधिकारी अनिल चौधरी, अग्रणी बैंक प्रबंधक जनवेद मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क सहायक निदेशक योगेन्द्र शर्मा, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक सतीश परिहार, सहायक निदेशक दुर्गाशंकर मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में अटल जनसेवा शिविर के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
ram


