जिला स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

ram

टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कहा कि अधिकारी हर परिवादी की शिकायत को गंभीरता से लें और उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। साथ ही, समस्याओं का स्थाई समाधान करें, ताकि परिवादी बार-बार अपनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में नहीं आए। राज्य सरकार की मंशानुसार अधिकारी परिवादी की समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करंे। यदि परिवादी की समस्या का समाधान किया जाना संभव नहीं हो तो उसे लिखित में जवाब दिया जाए। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में विभिन्न उपखंडों एवं ग्राम पंचायतों से आए परिवादियों की समस्याआंे को सुना। साथ ही, जिला अधिकारियांे एवं वीसी से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्याआंे का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि रास्तों पर हो रहे अतिक्रमणों हटाया जाए।
जिला कलेक्टर के समक्ष टोंक शहर के अर्जुन ने अतिक्रमण हटाने, पुरानी टोंक के हरभजन ने पानी की सप्लाई करने, भगवान ने जमादार को लगाने, घनश्याम ने नाले की सफाई करने, अजय ने सीवरेज पाइप लाइन डालने, सोहन ने वेतन दिलवाने, कमलेश सैनी एवं मोहम्मद लुकमान ने अतिक्रमण हटाने, बहीर के अख्तर मियां ने नाले का निर्माण करने, अंबिका कॉलोनी की खुशी ने स्कूटी दिलवाने की गुहार लगाई।
तहसील देवली के ग्राम पोल्याड़ा निवासी दुर्गालाल ने अतिक्रमण हटाने, तहसील टोंक के ग्राम हथौना निवासी नरेश ने रास्ता खुलवाने, ग्राम लांबाकला के छीतरलाल ने मुआवजा दिलाने, ग्राम चुली के मुकेश कुमार मीणा ने पट्टा दिलवाने, टोंक शहर कालीपलटन की अनीसा ने पेंशन दिलाने, रामस्वरूप शर्मा ने नाली को सही करवाने, मोहम्मद शकील ने ट्यूबवेल करवाने, ग्राम वजीरपुरा के नरेंद्र कोली ने अतिक्रमण हटाने, तहसील दूनी के आंवा निवासी बाबू ने पत्थरगढ़ी कराने, ग्राम धुवांखुर्द के लादूलाल ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, ग्राम ढिकरिया के शंकर सिंह एवं स्यावता की काली देवी ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, तहसील निवाई के ग्राम रहड़ निवासी दिनेश पुजारी ने अतिक्रमण हटाने, तहसील उनियारा के ग्राम कैरोद निवासी सीताराम जाट ने अतिक्रमण हटाने, रूपवास के हरकरण ने पानी की समस्या दूर करने, तहसील पीपलू के रामकिशन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि आपके कार्यालय में आने वाले परिवादियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें। जनसुनवाई में एडीएम रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, एसडीएम हुक्मीचंद रोहलानिया, डीएसपी राजेश विद्यार्थी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल, सीएमएचओ शैलेंद्र चौधरी जलदाय विभाग के अधीक्षण राजेश गोयल समेत अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *