भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनसुनवाई व्यवस्था के अंतर्गत प्रकरणों के निर्धारित समयावधि में निस्तारण की रैंकिंग में भीलवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। यह जानकारी गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक के दौरान साझा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भीलवाड़ा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए अन्य जिलों को भी त्वरित निस्तारण की दिशा में सतत प्रयास करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु ने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से परिवादों का संवेदनशीलता से निस्तारण कर अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को त्वरित गति से निस्तारित किया जाए साथ ही परिवादियों के संतुष्टि स्तर मे वृद्धि करे।
इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 9 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा जनसुनवाई के 100 से अधिक परिवाद सुने और परिवादियों को मौके पर ही राहत पहुंचाई गई। जिला कलक्टर संधु ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित व समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सरकारी भूमि व सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी करवाने, बिजली संबंधी परिवाद समेत अन्य राजस्व प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसके समाधान के लिए जिला कलक्टर संधु ने प्रकरणों की जांच कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।



