जयपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘वंदे मातरम् /150‘‘ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार को टोंक जिले के कृषि ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर उर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरा लाल नागर ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का प्रतीक है। यह हमारे अंदर राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं देश प्रेम की भावना को जागृत करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में बाधंने वाले राष्ट्र गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आज जन-जन गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री नागर ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रगीत स्वतंत्रता की लड़ाई में प्रमुख अस्त्र एवं शस्त्र के रुप में स्वतंत्रता सेनानियों को जोश से भर देता था। उनकी कुर्बानियों के बारे में युवा पीढी को जानकारी हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है। भारत का युवा देश का भविष्य है, और देश प्रेम राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया है। इसलिए देश के हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ के निर्माण में भावी पीढ़ी अपनी महत्ती भूमिका अदा करें। श्री नागर ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नही बल्कि यह मातृ भूमि के प्रति श्रद्धा, देश प्रेम और सांस्कृतिक चेतना को दिखाता है। यह गीत हमें कर्तव्य, सद्मार्ग ओर देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। वंदेमातरम स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है यह हमे अपनी सांस्कृतिक जड़ो एवं राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात एवं अज्ञात शहीदो को याद करते हुए उनके त्याग एवं बलिदान को नही भूलने पर जोर दिया। साथ ही कार्यक्रम में स्वदेशी अपनाने एवं नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई । इस दौरान जिला प्रमुख सरौज बंसल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, जिला अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में आमजन, स्थानीय जनप्रतिनिध, अधिकारी, कार्मिक एवं छात्र-छात्राए मौजूद रहें। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया।
सड़क सुरक्षा को लेकर किया लघु नाटक का मंचन
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कम्यूनिटी थ्रेटर के युवा कलाकारों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए लघु नाटक का मंचन किया। साथ ही बांसुरी वादन एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरा लाल नागर ने जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर टोंक जिले के शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, जिला अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर से रक्तदान महादान का दिया संदेश
सआदत अस्पताल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने रक्तदान कर रहे युवाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। साथ ही युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सीईओ परशुराम धानका,सीएमएचओ शैलेंद्र सिंह चौधरी पीएमओ हनुमान प्रसाद बैरवा,पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल समेत चिकित्सा विभाग के अन्य कार्मिक मौजूद रहे
प्रभात फैरी व बाइक रैली निकाली
राष्ट्रगीत वंदे मातरम/150 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रभात रैली का पटेल सर्किल से कृषि ऑडिटोरियम तक आयोजन हुआ। रैली में प्रतिभागियों ने वंदे मातरम के नारे लगाए और देशभक्ति का संदेश दिया। इस दौरान सीडीईओ सुशीला करनानी, शिक्षा विभाग के कार्मिक, राजकीय महाविद्यालय टोंक के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद बाकिर हुसैन,बड़ी संख्या में राजकीय, निजी विद्यालय,महाविद्यालय,एनसीसी एनएसएस, स्काउट, गाइड के विद्यार्थी मौजूद रहे। साथ ही पुलिस के जवानों द्वारा तिरंगे के साथ बाईक रैली निकालकर देश प्रेम का संदेश दिया।



