15 वॉं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शानदार हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

ram

जैसलमेर। 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेगें’’ थीम के साथ जिला स्तरीय समारोह एवं विधानसभा स्तरीय जैसलमेर समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप नोडल प्रभारी सुनिता चौधरी के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर तहसीलदार जैसलमेर पारसमल राठौड़, सम गजानंद मीणा, तहसीलदार निर्वाचन शाखा सत्य प्रकाश खत्री, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंकरसिंह उदावत के साथ ही नायब तहसीलदार, सहित बीएलओ, नव मतदाता एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार ने संम्भागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी, 1950 को हुई थी, उसी को चिन्हित करते हुए वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्वेश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरुकता पैदा करना तथा शत-प्रतिशत मतदाताआंे को मतदान के दिवस मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही पात्र युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है एवं यहां की मतदान प्रणाली बहुत विश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान के प्रति जितना जागरुक होगा उतना ही हम मजबूत एवं सशक्त लोकतन्त्र की स्थापना करेगें। इसलिए लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदाताओं को अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज करवा कर मतदान करना चाहिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता चौधरी ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिये प्रत्येक मतदाता अपनी भागीदारी निभाएॅं, वोट की ताकत पहचाने एवं मतदान के समय अपना मत अवश्य ही डाले। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें एवं निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के कार्यक्रमों में अपने नाम अवश्य ही जुड़ायें। उन्होंने कहा कि आयोग ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के साथ ही सी-विजिल एप्प, वोटर हैल्पलाईन का संचालन किया, उसी के परिणाम स्वरुप मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उपस्थित सभी संम्भागियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

अतिथियों ने इस मौके पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 28 बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजर को निर्वाचन के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया वहीं नव मतदाता गिरीराज चूरा, तेजस भाटिया, सावंरिया धोबी को ई-एपिक कार्ड प्रदान किए। समारोह के दौरान राजकीय महात्मागांधी स्कूल की छात्रा माही पुरोहित ने अंग्रेजी में मतदाता जागरुकता के संबंध में तथा छात्र राम शर्मा ने हिन्दी में भाषण की प्रस्तुती दी। वहीं शिक्षक कन्हैयालाल सेवक ने मतदाता जागरुकता गीत की प्रस्तुती दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *