पीएम-किसान सम्मान निधि का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

ram

प्रतापगढ़। माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को भागलपुर, बिहार से पीएम-किसान सम्मान निधि की 19 वीं किश्त जारी की गई। कार्यक्रम से देशभर के कृषक वर्चुअली उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले में किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र बसाड़ के प्रांगण में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में कृषि से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें कृषकों ने बहुत रुचि दिखाई। जिला कलक्टर ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।प्रदर्शनी में मॉडल द्वारा कृषि तकनीकों की जानकारी, वाटर हार्वेस्टिंग, आदर्श विलेज की आवश्यकताएं, कृषि विभाग के विभिन्न बीजों और तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. योगेश कनौजिया आचार्य एवं केंद्र अधीक्षक कृषि विज्ञान केंद्र प्रतापगढ़, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बंशीधर मीणा, उपनिदेशक विज्ञान रामकिशन वर्मा, सहायक निदेशक कृषि संपत राम मीणा, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि सहित कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *