मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

ram

बालोतरा। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ समारोह कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को किंग्स विला मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। साथ ही जिले में ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ समारोह कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रथम किश्त जारी करते हुए राजस्थान के 65 लाख से अधिक किसानों को 650 करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैक खाते में हस्तान्तरित की। इस दौरान उन्होने लाभार्थी किसानों से संवाद किया।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजपुरोहित ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा किसानों का भला करने का काम किया है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रथम बार भारत में किसानों के लिए बीमा की शुरुआत की। इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दुगुनी करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने किसानों की आय को दुगुना करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ कर सालाना 6000 रुपए देने का काम किया। आज मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ कर राजस्थान में पात्र किसानों को 2000 रुपए अतिरिक्त सहायता देने जा रहे है। अब पीएम किसान योजना में 6 हजार के स्थान पर 8 हजार रूपए प्रतिवर्ष मिलेंगे।
नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार की अतिरिक्त सहायता राशि पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल ने किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त जिला नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी. के. यादव, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत समेत लाभार्थी किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *