भीलवाड़ा 25 जनवरी। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र के रूप में है । देश को सशक्त बनाने में लोकतंत्र का अहम योगदान है एवं बेहतर लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग करना बहुत जरूरी है । मेहता ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती से राष्ट्र मजबूत होगा इसलिए देश में नवमतदाताओं को स्वयं के वोट का महत्व समझना जरूरी है। इसी के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत नव मतदाताओं व आम मतदाताओं को जागरूक किया जाता है ।
निष्पक्ष व निर्भीक रूप से मतदान की दिलाई शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने निष्पक्ष व निर्भीक रूप से मतदान करने, देश के लोकतांत्रिक परंपराओं के मर्यादा को बनाए रखने व बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए निर्वाचन व मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नव मतदाता व आम मतदाता को बेहतर लोकतंत्र के लिए स्वयं के मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
नव मतदाताओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर, बीएलओ, स्वीप सदस्यों, कार्मिकों व विद्यार्थियों को किया सम्मानित कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं को तिलक लगाकर, माला बनाकर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड देकर आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर, बीएलओ, जागरूकता गतिविधियों हेतु स्वीप टीम के सदस्यों एवं निर्वाचन व मतदान से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं वाद-विवाद,स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
उन्होंने गत चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम योगदान देने व शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन विभाग से जुड़े समस्त अधिकारियों व कार्मिकों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने नवमतदाताओं को पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संदेश का पठन किया साथ ही अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की उत्कृष्टता पर सभी का आभार व्यक्त किया । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदान के महत्व को समझने के लिए हर वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत इस बार जिले में लगभग 38 हजार मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है ।
कार्यक्रम के दौरान मतदान की शपथ के हस्ताक्षर अभियान पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व समस्त अधिकारियों, कार्मिकों व मतदाताओं द्वारा हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर योगेश पारीक एवं राजेंद्र मार्ग विद्यालय के छात्र द्वारा विचार व्यक्त किए गए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी , उप जिला निर्वाचन अधिकारी का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी मती प्रतिभा देवतिया, उपखंड अधिकारी दिव्यराज चुंडावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्मिक, नवमतदाता व छात्र-छात्राएं मौजूद रही ।



