झालावाड़। जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने जिले में संभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा नाकाबन्दी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान मादक पदार्थों की खेती पर निगरानी रखने के संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि जितना पट्टा जारी हो उतने ही हिस्से में खेती की जाए इसकी व्यापक मॉनिटरिंग की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अफीम की खेती पश्चात शेष रहे डोडा पोस्त के नष्टीकरण के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिले में स्थित समस्त दवाईयों की दुकानों पर अवैध व नशे की दवाईयों की बिक्री पर पैनी नजर रखने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने अवैध दवाईयों की बिक्री करने वाले दुकानदारों जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है उनकी सूची जिला कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भिजवाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में व्यापक स्तर पर नशे की दवाईयों के हानिकारक प्रभाव को लेकर कार्ययोजना तैयार कर अभियान के रूप में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए एवं नशे का सेवन करने वाले प्रत्येक उम्र के व्यक्ति की काउन्सलिंग की जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल विजय कुमार, सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी सन्तोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर की बैठक आयोजित
ram


