नशा मुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

ram

बाड़मेर। नशा मुक्ति के लिए प्रभावी कार्यवाही के साथ वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं। जिला कलक्टर टीना डाबी ने शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए विद्यालयों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति क्लबों का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए। जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव मित्तल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसूरिया, सीडीईओ मुरलीधर यादव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलक्टर ने नशा मुक्ति को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर और एडीसी को प्रतिबंधित ड्रग के वितरण और बिक्री के निरीक्षण के लिए नियमित कार्रवाई कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं, कॉलेज शिक्षा विभाग को नशा मुक्ति अभियान नई किरण की प्रगति रिपोर्ट एवं विवरण साप्ताहिक आधार पर प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इस दौरान पुलिस की कार्यवाही के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक जिले में अवैध मादक पदार्थों से संबंधित 125 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 43.098 किलो अफीम, 7315.250 किलो डोडा पोस्ट, 501 ग्राम स्मैक और 101 ग्राम एमडी जब्त की गई है। साथ ही 173 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवसर पर समस्त विभागों को सामूहिक प्रयासों के जरिए नशा मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *