बारां। जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने की, जिसमें जिले के सभी उपखंड अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, सहायक उप वन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने खनिज संसाधनों की सुरक्षा और अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने खान विभाग को गैर-वन क्षेत्र में कार्रवाई करने, वन विभाग को वन क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और खातेदारी भूमि में अवैध खनन पाए जाने पर राजस्व विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्रवाई करने की सलाह दी। उन्होंने पुलिस विभाग को अवैध खनन रोकने के लिए नियमित पेट्रोलिंग करने और जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने और संबंधित विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया।



