झालावाड़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रस्तावित जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम की तैयारी में रुचि लें और सुनिश्चित करें कि हर स्तर पर कार्यक्रम प्रभावी ढंग से संपन्न हो। राठौड़ ने कहा कि योग भारत की प्राचीन और अनमोल धरोहर है, जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। आज के समय में जब मनुष्य तेजी से भागदौड़ भरी जीवनशैली और मानसिक तनावों से गुजर रहा है, तब योग एक अद्भुत साधन के रूप में स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमें यह प्रयास करना चाहिए कि योग सिर्फ एक दिन का आयोजन बनकर न रह जाए, बल्कि यह लोगों की दिनचर्या में सम्मिलित हो। जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड मुख्यालयों, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे आयोजन उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपखण्ड मुख्यालयों, ब्लॉक स्तर, एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी प्रातः 7 से 8 बजे तक योग दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल मैदान में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ी, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और आमजन भाग लेंगे। कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रचार-प्रसार, प्राथमिक उपचार, एम्बुलेंस सेवा, पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र शर्मा ने अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी बैठक में साझा की। उन्होंने बताया कि योग प्रोटोकॉल के अभ्यास के लिए प्रशिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है और प्रशिक्षण सत्र भी शुरू कर दिए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, डॉ. इकबाल पठान, डॉ. अश्विनी पाटीदार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
ram


