जिला स्तरीय जल जीवन मिशन की बैठक

ram

कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 34वीं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं होने को गंभीरता से लिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने पेयजल में गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सेम्पल की संख्या बढ़ाई जाए। जहां कहीं भी गुणवत्ता में कमी पाई जाए वहां बिना विलम्ब के सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। विभिन्न क्षेत्रों में साथ ही कोचिंग एरिया में विशेष रूप से पेयजल के नमूने निरंतर लिए जाएं। मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में भी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा ने बताया कि जिन ग्रामों में हर घर जल नल पूर्णतः उपलब्ध हो चुका है, वहां ग्राम सभा में प्रमाणीकरण करवा कर हर घर जल प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने सभी विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय और तालमेल बनाकर इस भीषण गर्मी में गुणवत्तायुक्त नल से जल सुनिश्चित कराने का आव्हान किया। जल जीवन मिशन की बैठक का मुख्य एजेण्डा प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा, हर-घर नल जल प्रमाणीकरण, तथा भौतिक एवं वित्तीय रूप से शत-प्रतिशत लाभान्वित ग्रामों के लक्ष्य प्राप्ति की प्रगति पर केंद्रित रहा। बैठक में शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, भू-जल विभाग, उद्यानिकी विभाग, प्रयोगशाला, सिंचाई विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खंड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *